खरमास 2019-20 : 16 दिसंबर से नहीं होंगे शुभ कार्य, सूर्य का राशि परिवर्तन
16 से शुरू होगा खरमास, एक माह तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य


सूर्य के धनु राशि में आने से शुरू होता है खरमास, मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के बाद खत्म होगा ये मास




 

सोमवार, 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है। इस माह में मांगलिक कर्म नहीं किए जाते हैं।

 

सूर्य का धनु राशि में प्रवेश

 

सोमवार, 16 दिसंबर को सूर्य वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश करेगा। इस राशि परिवर्तन के साथ ही खरमास शुरू हो जाएगा। जनवरी में 15 तारीख को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा, तब खरमास खत्म हो जाएगा। इसे मकर संक्रांति कहा जाता है।

इस संबंध में पंचांग भेद भी हैं। खरमास में विवाह, नवीन गृह में प्रवेश, मुंडन, नामकरण संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार, वधु प्रवेश, गृह निर्माण, नए व्यापार का शुभारंभ आदि जैसे मांगलिक कर्म नहीं किए जाते हैं। इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने और सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है।