नई दिल्ली दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घरों का मालिकाना हक दिलाने वाले कानून के संसद में पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में जनसभा का आयोजन किया। इसे प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संबोधित किया। हालांकि सांसद प्रवेश वर्मा को भी इसमें आना था, लेकिन संसद में किसी जरूरी काम के चलते वह समय पर सभा के आयोजन स्थल पर नहीं पहुंच सके। लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद केजरीवाल सरकार 5 साल में इन कॉलोनियों की बाउंड्री बनाने का काम तक पूरा नहीं कर पाई। पहले 2017 में और उसके बाद 2019 में केजरीवाल सरकार ने इसके लिए दो-दो साल का समय मांगा। उसी के बाद मोदी सरकार ने पहल करते हुए यह काम खुद अपने हाथों में लेकर पूरा करने का बीड़ा उठाया और केंद्र में सरकार बनने के 100 दिनों के अंदर ही इस वादे को पूरा करके दिखा दिया।
तिवारी ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के मुद्दे पर पहले की सरकारें केवल घोषणाएं करती रहीं, लेकिन मोदी सरकार ने संसद में कानून पास करके इन कॉलोनियों पर लगा 'अनधिकृत' का दाग मिटा डाला है। अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अपने घरों का मालिकाना हक मिल सकेगा और विकास की योजनाओं के सभी लाभ यहां रहने वाले लोगों को भी मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से 31 दिसंबर से पहले ही इन कॉलोनियों में रजिस्ट्रेशन का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि आने वाले दिनों में पूरी दिल्ली में इस तरह की जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। अगले रविवार को दिल्ली की तीन विधानसभा इलाकों में बड़ी जनसभाओं का आयोजन होगा।