Budget 2020 : आर्थिक सर्वेक्षण में GDP 6 से 6.5% रहने का अनुमान

नई दिल्ली। बजट से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है। 2020-21 में GDP 6 से 6.5% फीसदी का अनुमान जताया गया है। आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए चालू वित्त वर्ष के राजकोषीय घाटा लक्ष्य में ढील देनी पड़ सकती है। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा कि औपचारिक नौकरी वर्ष 2011-12 के 17.9 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2017-18 में 22.8 प्रतिशत पर पहुंच गया है।