चंडीगढ़ में 20 लाख की हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, खुद को बताया कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का रिश्तेदार

चंडीगढ़. चंडीगढ़ पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित कुमार है। उसने खुद को सोनीपत के बरोदा के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का रिश्तेदार बताया है। आरोपी रोहतक के गांव खड़वाली का रहने वाला है। उसके पास से 201 ग्राम हेरोइन मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 


जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात पुलिस टीम सेक्टर-39 में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर रास्ता बदलने लगा। पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने युवक को दबोच लिया। इसके पहले अमित ने अपनी जींस की पेंट की दाहिनी जेब से एक प्लास्टिक का लिफाफा निकालकर फेंकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने लिफाफा उसके हाथ में ही पकड़ लिया। लिफाफे रखे पदार्थ की जांच में मिला कि उसके अंदर हेरोइन थी। उसके बाद अमित खुद को श्रीकृष्ण हुड्डा का पोता बताकर छोड़ने की सिफारिश करने लगा।


श्रीकृष्ण हुड्डा के नाम पर एमएलए हॉस्टल में कमरा बुक
पुलिस की जांच में पता चला कि अमित कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल में कमरा नंबर-108 में ठहरा था। एमएलए हॉस्टल में कमरा भी विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के नाम पर ही बुक था। अमित ने भी पुलिस को यही बताया कि कमरा उसके दादा श्रीकृष्ण हुड्डा के नाम पर बुक था। वहां से वह किराये पर ऑटो लेकर रात में सेक्टर-56 में आया था।


विधायक बोले- पकड़े गए युवक से मेरा कोई लेना देना नहीं
कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का कहना है कि आरोपी उसके गांव का रहने वाला है। लेकिन उसके साथ कोई लेना-देना नहीं है। यदि उसने मेरा नाम लिया है तो डर से या फिर पुलिस से बचने के लिए लिया होगा।