महंगाई घटाने बुलाई तुर्की की प्याज, देसी प्याज से भी महंगी

भोपाल। विदेशी प्याज राजधानी के बाजारों में आ गई है। रिलायंस फ्रैश के स्टोर समेत कुछ चुनिंदा स्टोरों में उपलब्ध यह प्याज 95 रुपए किलो बिक रही है। इसकी तुलना में बाजारों में मिल रही देसी प्याज रविवार को 90 रुपए किलो में ही मिल रही थी। 


प्याज के आयात का फैसला देशी बाजारों में तेजी से बढ़ते प्याज के दामों को थामने के लिए किया गया था, लेकिन राजधानी में मिल रही तुर्की की प्याज अब तक केवल स्टेटस सिंबल ही बनी हुई है। यह प्याज न तो राजधानी की फुटकर दुकानों में उपलब्ध है और न ही करोंद मंडी में इसकी नीलामी हो रही है। कुछ सप्लायर बड़े स्टोर से आर्डर लेकर इसे बाहर से बुला रहे हैं। उसके बाद सीधे स्टोर को सप्लाई दे रहे हैं। देसी प्याज से अलग दिखने वाली यह प्याज बिलकुल अलग पहचान में आ रही है। इसका रंग भूरा है।


इसका आकार देसी प्याज की तरह गोल न होकर अंडाकार है। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि विदेशी प्याज अभी केवल कुछ ही स्टोर में मिल रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसका ज्यादा भंडारण न हो। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही प्याज की दुकानों में केवल देसी प्याज ही मिल रही है। करोंद मंडी के सचिव राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि अभी तक कोई भी व्यापारी विदेशी प्याज नहीं मंगा रहा है। संभव है कि आने वाले एक या दो दिनों में उपलब्धता अधिक होने पर व्यापारी यह प्याज मंगाना शुरू कर दें।


राजधानी में जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को दर्ज कराए जाने वाले प्याज के रेट अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर पर चले गए हैं। जिला प्रशासन ने रविवार के औसत भाव 90 रुपए दर्ज कराए हैं। 1 दिसंबर से अब तक सरकारी रेट 20 रुपए प्रतिकिलो तक बढ़ चुका है।