नए साल में कितना आएगा धन, कैसे होंगे मालामाल पढ़ें 12 राशियां
मेष राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष आर्थिक रूप से उन्नति के अनेक अवसर आपके सामने आएंगे और उसके फलस्वरूप आप अच्छा धनलाभ प्राप्त कर पाने में सफल होंगे। विदेशी संपर्कों से भी स्पर्श आपको अच्छा लाभ होने की संभावना है।

जनवरी, फरवरी, मई तथा अगस्त से नवंबर का समय आपको अच्छा धनलाभ करवाएगा। धार्मिक क्रिया-कलापों में आप कुछ धन खर्च करेंगे लेकिन उससे जहां एक और आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं आपको धनलाभ भी होगा।

 

मेष राशि 2020 के अनुसार इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहने वाली है और आप समय पड़ने पर अपने कुछ मित्रों और रिश्तेदारों की भी आर्थिक सहायता करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को अधिक लाभ मिलेगा। उन्हें मनचाही नौकरी प्राप्त होने से भी अच्छे धनलाभ के स्रोत जुड़ेंगे।

 

जनवरी और फरवरी में अचानक धन प्राप्ति की संभावना भी बन सकती है। इसी बीच फरवरी तथा अप्रैल के महीनों में अत्यधिक खर्च होने से आपकी फाइनेंशियल कंडीशन पर थोड़ा-सा असर पड़ सकता है। लेकिन उसके बाद फिर से आपकी स्थिति पहले की भांति मजबूत हो जाएगी और आप एक अच्छे आर्थिक जीवन का आनंद लेंगे।

 

मई के महीने में आपको अपने मित्रों, रिश्तेदारों अथवा सगे-संबंधियों द्वारा अनेक प्रकार से सहयोग तथा आर्थिक लाभ होने की स्थिति उत्पन्न होगी। इसके बाद जून और जुलाई में आपकी संवाद शैली में अत्यंत महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे और उनके द्वारा आप अपने काम बनवा पाने में सक्षम होंगे जिसकी परिणति एक अच्छे धनलाभ के रूप में होगी।


पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले लोगों को अपने साझीदार से अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए, क्योंकि इस दौरान उनके प्रयासों से भी आपको आर्थिक लाभ होने की अच्छी संभावना बनेगी। इस वर्ष आप अच्छे आर्थिक लाभ के कारण उन्नत जीवन व्यतीत करेंगे और भविष्य हेतु धन संचय कर पाने में भी सक्षम होंगे। आपकी अनेक उन्नतिकारक यात्राएं भी इस वर्ष संपन्न होंगी।

वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार आर्थिक जीवन

यदि वृषभ राशि के लिए वर्ष 2020 के आर्थिक पक्ष को देखा जाए तो यह कहा जा सकता है कि इनके लिए वृषभ राशिफल 2020 अनुसार कुछ चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। वर्ष की शुरुआत में अचानक लाभ के योग बनेंगे लेकिन दूसरी ओर धनहानि भी संभव है इसलिए धन का निवेश बहुत ही सोच-समझकर करें।

इस वर्ष यदि आपको आवश्यकता होगी तो अपने ससुराल पक्ष से भी आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती है। लेकिन उनसे सहायता तभी लें, जब आपको यह अतिआवश्यक महसूस हो।

आर्थिक दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत तथा सितंबर से दिसंबर का समय काफी संभलकर चलने का होगा, क्योंकि इस दौरान आपको आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इसी दौरान जहां आमदनी कम रहेगी वहीं दूसरी ओर खर्चों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो सकती है, लिहाजा धन का खर्च और निवेश दोनों ही बहुत सोच-समझकर करें।

घर पर कोई शुभ कार्य हो सकता है लेकिन उसके लिए बुद्धिमानी से अपने वित्त का प्रयोग करें। अपने घर में सुधार, जीवनशैली की स्थिति में वृद्धि आदि पर व्यय हो सकता है। वर्ष के अंत में अच्छी वित्तीय प्रवाह की संभावना है। अपने अच्छे वित्तीय प्रबंध के लिए सुरक्षित खर्च को प्राथमिकता देना सीखें।

इस वर्ष 2020 में अप्रैल, जून तथा सितंबर का पूर्वार्द्ध काफी अच्छा रहने वाला है, क्योंकि इस समय में आपको अनेक प्रकार के आर्थिक लाभ होने की स्थिति उत्पन्न होगी और यदि आप संभलकर चलेंगे तो इस समय में आप धन संचय कर पाने में सफल होंगे।

इस पूरे वर्ष के दौरान आप देखेंगे कि आप अपने वित्तीय लक्ष्यों की तुलना में पहले से अधिक उत्साहित हैं। वर्ष के मध्य में अवांछित व्यय आएगा, जो साल के लिए आपके बजट को कम करेगा। हालांकि गंभीर विचार और दृढ़ प्रयास के कारण आप कुछ ही महीने के समय में ट्रैक पर वापस आ जाएंगे। इसके अतिरिक्त फरवरी तथा मई का महीना विशेष रूप से आर्थिक लाभ देने वाला सिद्ध होगा।

यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो ध्यान रखें कि वर्ष की शुरुआत में बिलकुल भी कोई बड़ा निवेश न करें और यदि कोई व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए भी वर्ष की शुरुआत को त्याग दें, क्योंकि यदि उस समय में आप कोई ऐसा काम करते हैं तो आपको आर्थिक लाभ के स्थान पर हानि होने की आशंका अधिक रहेगी। अचल संपत्ति, घर, वाहन और गहने आदि प्राप्त करने के लिए मजबूत संकेत दिखाई देते हैं।

आप परिवार में किसी के विवाह अथवा शुभ कार्यों पर व्यय कर सकते हैं। सितंबर के बाद अचानक लाभ के संकेत हैं और नतीजतन आप अपने पुराने ऋण चुकाने में सक्षम होंगे। जो किसी व्यवसाय अथवा शेयर बाजार में लगे हुए हैं, उन्हें मनवांछित लाभ प्राप्त होने की संभावना बनेगी। मार्च के बाद राहु का गोचर होने से आपके सोचने-समझने की शक्ति में जबरदस्त परिवर्तन आएंगे और आप अनेक उपायों के द्वारा अपनी आमदनी में इजाफा करने की ओर ध्यान देंगे।

धर्म, अध्यात्म, गूढ़ विषयों तथा सुख सुझाव पर आप अधिक खर्च करेंगे। गुरु व बृहस्पति के प्रभाव से भी धन का आगमन अच्छे से होगा। लेकिन इस सबके बावजूद आपके खर्चों पर अंकुश लगाना आपके लिए सबसे आवश्यक होगा, क्योंकि कितनी भी आमदनी आएगी लेकिन यदि खर्चे नियंत्रित नहीं रहेंगे तो आपको आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।



मिथुन राशिफल 2020

मिथुन राशिफल 2020 के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को इस वर्ष कुछ खुशियों और कुछ चुनौतियों- दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। यदि आप हर चुनौती का डटकर सामना कर पाने में सफल हुए तो आपके लिए इस वर्ष को बेहतरीन होने से कोई नहीं रोक पाएगा।

इस वर्ष कुछ क्षेत्रों में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिसमें विशेष रूप से आपका स्वास्थ्य और आपका करियर है। प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष काफी अनुकूल रह सकता है वहीं पारिवारिक जीवन, दांपत्य जीवन, विवाह, संतान, शिक्षा और आर्थिक स्थिति के लिए वर्ष काफी हद तक अनुकूल रह सकता है।

वर्ष की शुरुआत में ही 24 जनवरी को शनिदेव आपके 8वें घर में अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश करेंगे। इसका असर मुख्य रूप से आपके कार्यक्षेत्र, आपके पारिवारिक जीवन, आपकी वाणी, आपका स्वास्थ्य और आपकी संतान पर पड़ेगा।