न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित की पतंग प्रतियोगिता


नोएडा। नोएडा के सेक्टर-93 में  स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व अपनी कला के रंग बिखेरते हुए नई-नई तरह की पतंगों के साथ कागज के  थेले बनाकर प्लास्टिक त्यागने का भी संदेश दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमति श्वेता त्यागी ने बताया कि मकर संक्रांति को सूर्य के संक्रमण का त्योहार माना जाता है। एक जगह से दूसरी जगह जाने अथवा एक-दूसरे का मिलना ही संक्रांति होती है। सूर्यदेव जब धनु राशि से मकर पर पहुंचते हैं तो मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस मौके पर को-आॅर्डिनेटर अंशु पाल, अध्यापिका अनिता शर्मा, सुषमा झा, वंदना झा के साथ विद्यालय के अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।