पीरागढ़ी की बैट्री फैक्ट्री में आग बुझाते वक्त धमाका; मलबे में फंसे 13 दमकलकर्मियों समेत 14 बचाए गए

नई दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके की एक बैट्री फैक्ट्री में गुरुवार तड़के आग लग गई। यहां प्लास्टिक और केमिकल मौजूद होने से आग तेजी से फैली और देखते ही देखते इसने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। दमकलकर्मी इसे काबू पाने की कोशिश में जुटे थे, तभी अंदर विस्फोट हुआ और बिल्डिंग का पिछला हिस्सा ढह गया। दमकलकर्मियों समेत 14 लोग यहां फंस गए। एनडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, फैक्ट्री में आग की सूचना तड़के 4:23 बजे मिली थी। इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। हालांकि, आग के बाद फैक्ट्री के एक हिस्से में अचानक धमाका हो गया, जिससे इमारत ढह गई और दमकलकर्मियों समेत कुछ अन्य लोग उसमें फंस गए। आग पर काबू पा लिया गया है।


उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। दमकलकर्मी अपने साथियों को निकालने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। फंसे हुए लोगों के लिए प्रार्थना।