शाहीनबाग के बाद अब #हम_मोदीजी_केसाथहैं, क्यों हो रहा है ट्‍विटर पर ट्रैंड...


नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NCR के विरोध के बीच ट्‍विटर पर #हम_मोदीजी_केसाथहैं टॉप ट्रैंड कर रहा है। इस हैशटैग के माध्यम से ट्‍विटर पर मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया जा रहा है। इस पर 50 हजार के लगभग ट्‍वीट हो चुके हैं।


उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी #शाहीनबागट्रूथ, #बिकाऊऔरते_शहीनबागकी और #बिकाऊ_प्रदर्शनकारी भी ट्रैंड कर चुके हैं। इनके माध्यम से भी लोगों ने दिल्ली के शाहीनबाग में हो रहे प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे।

 

शिव शर्मा नामक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा- हमें मोदी जी पर गर्व है। वह देश के लिए काम काम कर रहे हैं। मैं उनका समर्थन करता हूं। हालांकि एक अन्य व्यक्ति ने एक शीर्षक ट्‍वीट किया है- विश्व बैंक ने मोदी के सत्ता में आने पर चिंता व्यक्त की।

 

शिवम सिंह ने अलग ही अंदाज में मोदी का समर्थन किया है। उन्होंने एक फोटो ट्‍वीट किया है, जिसमें पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथसिंह को टैंक में बैठे हुए दिखाया गया है। निगहत नामक ट्‍विटर हैंडल पर आतंकी बुरहान वानी और सेना के लांसनायक नजीर अहमद वानी की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसमें लिखा गया है कि हम बुरहान को पसंद नहीं करते, हम नजीर अहमद को पसंद करते हैं। आतंकी बुरहान सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया था, जबकि नजीर को अशोक चक्र से सम्मानित किया।