भरतपुर. जिले में रूदावल कस्बे के जोतरोली गांव में बुधवार को उप सरपंच के चुनाव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिन्होंने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें मौजूद कुछ बदमाशों ने देशी कट्टों से फायरिंग भी कर दी। जिसमें एक युवक के गोली लगी। वहीं, 11 लोग झगड़े में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए भरतपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। फायरिंग व झगड़े की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से पांच खाली कारतूस और लाठी डंडे बरामद किए।
फायरिंग व झगड़े के बाद वोटिंग बंद करवाई
घटना के बाद जिला प्रशासन के निर्वाचन अधिकारी ने उप सरपंच चुनाव में मतदान प्रक्रिया को बंद करवा दिया। गांव में सन्नाटा छा गया। फिलहाल किसी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस के अनुसार गांव जोतरोली बुधवार को उपसरपंच का चुनाव हो रहा था। तभी एक दिन पहले ही सरपंच पद विजयी हुए प्रत्याशी श्याम सिंह और हारे हुए प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह के समर्थकों के बीच चुनावी रंजिश में झगड़ा हो गया।
तब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को बीच बचाव कर अलग कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद दोनों पक्ष गांव में ही दूसरी जगह एक दूसरे से टकरा गए। दोनों पक्षों ने पहले एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस बीच किसी ने देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। इससे सरपंच बने श्याम सिंह के गुट में शामिल हुकुम सिंह के गोली लग गई। वह लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा। इसके अलावा 11 अन्य लोग भी झगड़े में घायल हो गए।
लंबे समय से चल रही है दोनों गुटों के बीच चुनावी रंजिश
झगड़े और फायरिंग की खबर मिलते ही सीओ बयाना खींवसिंह राठौड़, रुदावल एसएचओ मुकेश कुमार, रुपवास एसएचओ दीपक ओझा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। तब हमलावर वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने घायलों को पहले रुदावल चिकसाना स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें भरतपुर रैफर कर दिया। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश होने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घायलों के बयान लिए जा रहे है। इसके बाद दोषियों का चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।