अधीर रंजन के बिगड़े बोल, Kashmir मन से भारत के साथ नहीं


नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर (Kashmir) भौगोलिक रूप से कश्मीर भले ही भारत के साथ हो, लेकिन भावनात्मक रूप से ऐसा नहीं है। उल्लेखनीय है कि चौधरी ने संसद में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे संसद की कार्यवाही से निकाल दिया गया था। अब उन्होंने यह कहकर बवाल खड़ा कर दिया है कि भावनात्मक रूप से कश्मीर भारत के साथ नहीं है। एएनआई के मुताबिक चौधरी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (PSA) लगाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही थी। चौधरी ने कहा कि इस तरह आप राज नहीं कर सकते। उल्लेखनीय है कि PSA के तहत किसी भी आरोपी को बिना किसी अन्य आरोप या ट्रायल के 2 साल तक हिरासत में रखा जा सकता है। महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पिछले साल 5 अगस्त से ही नज़रबंद हैं।