अवनीत कौर सेट पर दिखाती हैं नखरे,अब मेकर्स ने 'अलादीन' से बाहर करने का किया फैसला


शो अलादीन का नाम तो आपने शायद ही सुना होगा इसकी लीड अभिनेत्री अवनीत कौर के फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। जी हां रिपोट्स की मानें तो खबर है कि अवनीत कौर को सब टीवी के शो अलादीन में रिप्लेस किया जाएगा और अभिनेत्री अब इस शो को जल्द ही अलविदा कह देंगी। वैसे शो में अवनीत यास्मिन का रोल प्ले करती हैं। शो से जुड़े कई सूत्र के अनुसार मेकर्स अवनीत की टाइमिंग से कुछ ज्यादा ही परेशान हो गए हैं। क्योंकि इस साल वो मर्दानी 2 की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी चल थी। फिल्म में अवनीत कौर ने मीरा का रोल प्ले किया था। इतना ही नहीं अब अवनीत कुछ इवेंट्स भी करने लगी हैं और टीवी शो अलादीन एक कॉस्ट्यूम ड्रामा है,जिसके लिए अवनीत कौर को सेट पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय देने की जरूरत है।  लेकिन अदाकारा शो में कुछ खास समय दे नहीं पाती हैं,इस वजह से शो के मेकर्स अवनीत के रोल के लिए अब दूसरी अभिनेत्रियों को अप्रोच करने हैं,मगर अब तक मेकर्स की तलाश जारी है क्योंकि उन्हें अब तक इस शो के लिए कोई नया चेहरा नहीं मिल पाया है। इस मामले में जब अवनीत कौर के पिता से बात करने की कोशिश की गई तो उनका कहना था कि अवनीत के अभी बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं और फिलहाल मैं मीटिंग में हूं,इसलिए इस बारे में ,मैं आपके बाद में बात करता हूं। अब तो आने वाले दिनों में ही इस बात का खुलासा होगा कि सबके दिलों पर राज करने वाली अवनीत कौर टीवी शो अलादीन से जुड़ी रह पाती हैं या शो में उनकी जगह कोई नया चेहरा देखने को मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अवनीत कौर कई सारे मशहूर टीवी शो में काम कर चुकी हैं। टीवी की दुनिया में उन्होंने शो 'मेरी मां' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'टेढ़े हैं पर तेरे प्यार में', 'सावित्री', 'एक मुट्ठी आसमान', 'हमारी सिस्टर दीदी' और 'चंद्रनंदिनी' जैसे शोज में नजर आईं।