बजट के बाद सीतारमण की हो सकती है छुट्टी

लगातार गिरती देश की अर्थव्यवस्था की खबरों के बीच राजधानी के सत्ता के गलियारों में चर्चा आम है कि आगामी आम बजट पेश होने के बाद निर्मला सीतारमण की वित्त मंत्रालय से छुट्टी हो सकती है। खबर है कि उनकी जगह के. वी. कामथ को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है। खबरों के अनुसार देश की लगातार बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शीर्ष नेतृत्व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सीतारमण की कोशिशों से संतुष्ट नहीं है। चर्चा है कि मोदी सरकार का शीर्ष नेतृत्व सीतारमण और उनके सहयोगी मंत्री अनुराग ठाकुर की जगह विशेषज्ञों को लाने पर विचार कर रहा है। इसी के तहत तेजी से बिगड़ती अर्थव्यवस्था की हालत को सुधारने के लिए केंद्रीय नेतृत्व उनकी जगह कामत को कमान सौंप सकता है। कामत बैंकिंग क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती हैं और फिलहाल ब्रिक्स बैंक के चेयरमैन हैं। साथ ही ये भी खबर है कि दक्षिणपंथी विचारक स्वपन दास गुप्ता और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को भी मंत्रालय में लाया जा सकता है। कामत ब्रिक्स बैंक के चेयरमैन पद से पहले कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। वह इंफोसिस के चेयरमैन और आईसीआईसीआई बैंक के नान एक्सक्यूटिव चेयरमैन भी रह चुके हैं। कामत पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के बोर्ड आफ गवर्नर्स के सदस्य भी हैं। इसके अलावा कामत साल 2010 से न हास्टन स्थित तेल कंपनी स्कलंबर्गर और इंडियन फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर कंपनी लूपिन के बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का पदभार भी सभाल रहे हैं।