दबंग 3 फ्लॉप होने का असर! सलमान खान 'राधे' के लिए दे रहे हैं 18-18 रिटेक्स


सलमान खान उन एक्टर्स में हैं जो ज्यादा रिटेक्स देना नहीं पसंद करते हैं और अपनी स्टाइल से डांस और एक्टिंग करते हैं। उनके साथ 'राधे' बना रहे फिल्म निर्देशक प्रभुदेवा का कहना भी है कि हम उन्हें ज्यादा नहीं बताते हैं कि उन्हें क्या करना है। वो जो करते हैं उसमें से बेस्ट को चुन कर हम फिल्म बना देते हैं। सलमान का अपना स्टाइल और एटीट्यूड है। लेकिन 'राधे' की शूटिंग के दौरान सलमान का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। क्या आप यकीन करेंगे कि वे डांस सीक्वेंस में 18-18 रिटेक्स दे रहे हैं। प्रभुदेवा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान बहुत अच्छे डांसर है और उन्हें रिटेक्स की जरूरत नहीं है। फिर भी वे रिटेक दे रहे हैं तो इसका ये भी मतलब नहीं है कि वे डरे हुए हैं। वे फिल्ममेकर की संतुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा रिटेक्स दे रहे हैं।


दबंग 3 के फ्लॉप होने का असर!


दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि यह दबंग 3 के पिटने का असर है। इस फिल्म की असफलता से सलमान बेहद आहत हैं और वे 'राधे' के लिए जम कर मेहनत कर रहे हैं ताकि फिल्म में वे परफेक्ट लगे और साथ में बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफलता हासिल कर पाए।