दिल्ली की जनता से BJP-AAP-कांग्रेस ने किए कौन-कौन से वादे

राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी भी अपना अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने जहां अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का बड़ा वादा किया है वहीं बीजेपी ने छात्राओं को साइकिल और 10 नए कॉलेज और 200 स्कूल खोलने का वादा किया है. वैसे आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कुछ खास वादे तो नहीं किए हैं. लेकिन पार्टी का दावा है कि पिछले दिनों रिलीज किए गए गांरटी कार्ड के वादों को पूरा करना ही उसका उद्देश्य है.


चलिए आपको बताते हैं दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की जुगत में लगी तीनों बड़ी पार्टियों ने दिल्ली की जनता से क्या-क्या वादे किए हैं.


बीजेपी के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे



  • लोगों से 2 रुपये प्रति किलो गेहूं का आटा

  • टैंकर मुक्त दिल्ली और हर घर में नल से स्वच्छ जल

  • आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया जाएगा

  • दिल्ली में 10 नए कॉलेज व 200 नए स्कूल

  • समृद्ध दिल्ली इंफ्रास्ट्रक्चर योजना

  • गरीब परिवार की लड़की के जन्म के साथ ही निश्चित राशि जमा की जाएगी, 21 वर्ष में उसे 2 लाख रुपये मिलेंगे

  • नवीं कक्षा की गरीब छात्राओं को मुफ्त साइकिल देंगे

  • गरीब विधवा महिला की बेटी की शादी में ₹51000 रुपये सरकारी उपहार के तौर पर दिए जाएंगे

  • दिल्ली को कचरे के ढेर से मुक्त कराना

  • 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार

  • यमुना रिवर फ्रंट, दिल्ली यमुना घाट का विकास और यमुना आरती

  • रेहड़ी पटरी वालों को नियमित किया जाएगा

  • कॉन्ट्रैक्ट लेबर को जॉब गारंटी

  • महिला सुरक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा योजना

  • सभी रिक्तियों की भर्ती, ऑटो टैक्सी के लिए स्टैंड बनाने के वादा किया है.


कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रमुख वादे



  • ग्रेजुएट बेरोजगारों को हर महीने 5,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, पोस्ट ग्रेजुएट को 7,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता

  • पानी तथा बिजली उपभोक्ताओं के लिए कैशबैक योजनाओं की घोषणा

  • प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली

  • प्रदूषण से निपटने और परिवहन सुविधाओं में सुधार पर हर वर्ष 25 फीसदी बजट खर्च

  • 15 रुपये की रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन खोली जाएंगी

  • उच्चतम न्यायालय में सीएए को चुनौती देगी और केन्द्र से इस कानून को वापस लेने की मांग करेगीकांग्रेस

  • कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में आती है तो पार्टी एनआरसी और एनपीआर के मौजूदा स्वरूप को लागू नहीं करेगी


आप के घोषणा पत्र की बड़ी बातें...



  • दिल्ली जनलोकपाल बिल पास कराने के लिए दिल्ली स्वराज बिल केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे.

  • गरीब आदमी के लिए राशन की डोर-स्टेप डिलेवरी

  • 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएंगे

  • देश भक्ति पाठ्यक्रम - रिश्तों की गरीमा बढ़ेगी अपने देश से तिरंगे से सेना से लोगों से सिस्टम से इंसानियत से प्रेम करे

  • स्‍कूलों में अलग से इंग्लिश स्पिकिंग क्लासेज.

  • यमुना में खुबसूरत रिवर साईट का विकास

  • सड़कों का सौंदर्यीकरण और सफाई

  • आवासीय कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. ड्युटी पर मृत्‍यु होने पर 1 करोड़ का मुआवजा

  • व्यापारियों के लिए भी कार्य किया जाएगा. सील दुकानों को खोला जाएगा

  • पुराने मामले है कई वैट के. एक स्किम लाई जाएगी इसके लिए.

  • 24 घंटे के लिए बाजार खोले जाएंगे.

  • महिलाओं के लिए रोजगार, जो वह घर से कर सकें और अपनी आमदनी बढ़ा सके.

  • पुनर्वास कॉलोनियों में पूर्ण मालिकाना हक.

  • ओबीसी वर्ग को प्रमाण पत्र

  • किसानों के लिए भुमि अधिग्रहण बिल लाया जाएगा, जिससे वह अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकें

  • ड्यूटी के दौरान अगर किसी सफाईकर्मी की मृत्यु हुई, तो उसके परिजनों एक करोड़ का मुआवजा देंगे. अब तक दिल्ली सरकार ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले सुरक्षाकर्मियों को देती है एक करोड़ का मुआवजा.

  • AAP ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए AAP सरकार का संघर्ष जारी रहेगा.

  • आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने के लिए प्रयास करती रहेगी.

  • दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा.