ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री और उप राष्ट्रपति दोनों आए कोरोना वायरस की चपेट में

तेहरान चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस ईरान में भी तेजी से फैल रहा है। वहां करीब 140 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ये वायरस ईरान को कितनी तेजी से अपनी चपेट में रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हिराची और उप राष्ट्रपति मासूमेह एब्तेकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं।
चीन के बाद ईरान में ही सबसे अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। चीन में अब तक कोरोना वायरस से 2788 लोग मारे गए हैं, जबकि 78 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अगर चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस के प्रकोप पर अप्रैल के आखिरी तक काबू पा लिया जाएगा।


चीन के बाहर ईरान में 19, दक्षिण कोरिया में 13, इटली में 12, जापान में 7, फ्रांस में एक, ताईवान में एक, फिलीपींस में एक और हॉन्ग कॉन्ग में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि दक्षिण कोरिया में 1595, जापान में 894, इटली में 447, हॉन्ग कॉन्ग में 91, अमेरिका में 60, ईरान में 139 लोगों, सिंगापुर में 93, ताइवान में 31, थाईलैंड में 40, बहराईन में 33, ऑस्ट्रेलिया में 23, मलेशिया में 22, जर्मनी में 24, फ्रांस में 18, कुवैत में 18, वियतनाम में 16, ब्रिटेन में 13, संयुक्त अरब अमीरात में 13 और कनाडा में 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।