एक दिवसीय बाल शिविर का आयोजन


नोएडा के सेक्टर 74 में आयोजित एक दिवसीय बाल शिविर में आज क़रीब 150 से भी ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने शिविर के दौरान कई गेम्स एवं क्विज़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। खेलकूद कर रहे ये बच्चे आज बाल शिविर का हिस्सा बनने आये हैं। नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में एक दिवसीय बाल शिविर का आयोजन किया गया। आज के इस शिविर में बच्चों को खेलकूद/कहानी, भारत के पौराणिक धार्मिक ग्रंथों/रामायण-गीता क्विज, सामान्य हिंदी पहेलियाँ, स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ, भारत के पर्व त्योहारों, महान ऋिषियों-वैज्ञानिकों एवं भारत के मानचित्र, भारत के राज्य आदि की जानकारी दी गई। नोएडा के नामी-गिरामी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के बावजूद कई माता-पिता ऐसे शिविरों को बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करने के लिये जरुरी मानते हैं। आईये कुछ प्रतिभागियों से जानते हैं कि उन्होंने इस शिविर में क्या सीखा। 
नैतिक-डीपीएस -हमने यहाँ बहुत सी चीज़ें सीखी, हमें गेम्स में बहुत मजा आया। समर्थ- एमिटी-हमें रामायण एवं गीता से संबंधित जानकारी दी गई । हमने कई गेम्स भी खेले। हमें यहां काफी मजा आ रहा है। बाल शिविर के कार्यक्रम को दो हिस्से में पूरा किया गया। एक हिस्सा आउटडोर गेम्स का था तो दूसरा हिस्सा केपटाउन सोसाइटी के क्लब हाउस में आयोजित किया गया । वर्चुअल गेम्स के ज़माने में जब बच्चे वीडियो गेम्स से चिपके रहते है ऐसे में बाल शिविर लगाकर बच्चों को नई-नई रोचक जानकारी एवं जीवन में अनुशासन की महत्ता के बारे में बताना इन बच्चों के कम्यूनिटी लर्निंग का सुंदर प्रयास था।