कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बना सकते हैं इम्तियाज अली


कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन का एक वीडियोवायरल हुए था। जिसमें कार्तिक धीमे-धीमे गाने पर दीपिका को सिग्नेचर स्टेप सिखाते नजर आए। सोशल मीडिया पर दोनों की इस मस्ती को खूब पसंद किया गया। अब उम्मीद की जा रही है कि दोनों जल्द बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। चर्चा है कि दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन की जोड़ी इम्तियाज अली की अगली फिल्म नजर आ सकती है। इम्तियाज अली इससे पहले दीपिका पादुकोण के साथ तमाशा और लव आज कल जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जब इम्तियाज से पूछा गया कि क्या वह फिर दीपिका पादुकोण और उनके साथ कार्तिक आर्यन को लेकर काम करना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में इम्तियाज ने कहा कि उन्होंने भी ये अफवाहें सुनी हैं। इम्तियाज अली ने कहा, मैंने दीपिका से इसके बारे में कोई बात नहीं की है, लेकिन उम्मीद है की कुछ होगा। बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं।