फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 यात्री घायल हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है। बस दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही थी। इसमें बस चालक और कंडक्टर समेत करीब 50 यात्री सवार थे। हादसा फिरोजाबाद और इटावा जिले की सीमा पर भदान गांव के पास हुआ।
बस ने खड़े ट्रक को पीछे से मारी टक्कर
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक पंक्चर हो गया था। उसका ड्राइवर सड़क किनारे ट्रक खड़ा करके पहिया बदल रहा था। रात 10 बजे तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने बताया कि बस को क्रेन के जरिए हटाया गया। अब तक की जांच में पता चला है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी। शायद बस चालक नशे था। बस चालक की गलती से यह हादसा हुआ है। इसमें बस चालक की भी मौत हो गई है।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
हादसे में घायलों को सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. विश्व दीपक ने बताया कि यहां 13 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था। तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 11 मृतकों की पहचान हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं।