कोरोना वायरस से निपटने के लिए आगे आया बिल गेट्स फाउंडेशन, दिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर


वाशिंगटन। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बुधवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए 10 करोड़ डॉलर की सहायता देने की घोषणा की। कोरोना वायरस से अब तक लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी है। फाउंडेशन ने कहा कि इस निधि को वायरस की जांच प्रक्रिया को मजबूत करने और उपचार के प्रयासों को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इस संक्रमण से निदान के लिए दवा और टीके विकसित किए जाएंगे।