क्या 2024 में कांग्रेस के सत्ता में लौटने का 100% चांस है?

राज्य राजस्थानछत्तीसगढ़मध्यप्रदेशमहाराष्ट्र और झारखंड में सत्ता गंवाने के बाद यह सवाल उठना लाज़मी है, कि यदि इसी प्रकार राज्यों से भाजपा सरकार जाती रही तो क्या 2024 में बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पड़ेगा?


2014 का आम चुनाव भाजपा ने बहुमत से जीता, फिर विधानसभा चुनाव हुए जिनमें भी मोदी लहर हावी रही। 2016 तक 2 साल में लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा छा गयी, उसके बाद लोगों को लगा मोदी तो जो बोला वो नही कर रहा और हां पहला शासन बीजेपी का बहुत खराब रहा जिस कारण 2016 के बाद के उपचुनावों में बीजेपी हारी।


2019 तक कई छोटे-मोटे चुनाव बीजेपी हार चुकी थी और काम गिनाने के लिए बीजेपी के पास कुछ नही था, क्योंकि नोटबन्दीजीएसटीकश्मीर पत्थरबाजी सब मुद्दों पर भाजपा फैल होती आ रही थी और तो और जिस राममंदिरकश्मीरपाकिस्तान का मुद्दा उठाकर सरकार बनाई थी उसके बारे में बात भी नही की।