मालदीव में वेकेशन इंजॉय कर रहीं मौनी रॉय, बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल


मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। मौनी सोशल मीडिया पर खुब एक्टिव रहती हैं, और फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में मौनी रॉय ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में मौनी पानी के किनारे बैठे खूबसूरत नजारे का आनंद लेत नजर आ रही हैं। मौनी रॉय की यह तस्वीरें मालदीव की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस का हॉट अंदाज सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। तस्वीर में मौनी रॉय व्हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए मौनी ने लिखा, 'ये जरूरी था।' वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी है। ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। वहीं मौनी मुगल में भी दिखाई देंगी।