केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद में दिए एक लिखित जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में रोजाना 1 करोड़ 62 लाख रुपए खर्च होते हैं। देश में मोदी को ही स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा मिली हुई है। खबरों के मुताबिक, संसद में जब डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने सवाल किया कि देश में कितने लोगों को एसपीजी और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा मिली हुई है। इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने बताया कि वर्तमान में सिर्फ एक शख्स को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है।
हालांकि किशन रेड्डी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह नहीं बताया कि साल 2014 के बाद किन वीआईपी लोगों की सीआरपीएफ सुरक्षा हटाई गई और किन लोगों को दी गई। उन्होंने केवल इतना बताया कि सिर्फ 56 लोगों को सीआरपीएफ सुरक्षा दी गई है।
साल 2020-21 के लिए एसपीजी के लिए 592.55 करोड़ रुपए बजट आवंटित किया गया है। पिछली बार बजट में एसपीजी के लिए 540.16 करोड़ रुपए के फंड का आवंटन किया गया था, तब चार लोगों को एसपीजी सुरक्षा मिली थी।