Oscar 2020: पैरासाइट बेस्ट फिल्म, जानिए किसे मिला क्या अवॉर्ड


लॉस एंजिल्स शहर के डॉल्बी थियेटर में हुए 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'पैरासाइट' ने शानदार प्रदर्शन कर चौंका दिया है। कोरियन भाषा की फिल्म 'पैरासाइट' ने बेस्ट फीचर फिल्म के लिए साल 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब किसी विदेशी भाषा की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है।


साउथ कोरिया की इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड्स जीते हैं। फिल्म के निर्देशक हैं बोंग जून हो। बोंग जून हो ने पुरस्कार की घोषणा के बाद कहा कि ''मैं नि:शब्द हूं।''



बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है वाकिन फिनिक्स को 'जोकर' में शानदार एक्टिंग के लिए।


 


रेने ज़ेनवेगर ने फिल्म 'जूडी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है।


 


फिल्म 'मैरिज स्टोरी' के लिए लॉरा डर्न को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।


 


अभिनेता ब्रैड पिट ने 'वन्स अपॉन अ टाइम' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार जीता है।
'पैरासाइट' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का पुरस्कार भी मिला है।


 


बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के पुरस्कार में बाजी मारी है 'टॉय स्टोरी 4' ने।


 


'हेयर लव' को एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में श्रेष्ठ फिल्म माना गया है।


 


डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी का ऑस्कर 'अमेरिकन फैक्ट्री' के नाम हुआ है।



'जोजो रैबिट' को अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला है।



पैरासाइट के निर्देशक बोंग जून हो को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है।


 


फिल्म 'लिटिल वूमैन' कास्ट्यूम डिजाइन, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म 'द नेबर्स विंडो', प्रोडक्शन डिजाइन 'वंन अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' अपने नाम करने में कामयाब रही हैं।


 


बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, साउंड मिक्सिंग और विज्युअल इफेक्ट्स के अवॉर्ड फिल्म '1917' को मिले हैं। 'फोर्ड वर्सेस फेरारी' फिल्म संपादन का पुरस्कार जीतने में सफल रही है।
मेकअप एंड हेअरस्टाइलिंग का अवॉर्ड 'बॉम्बशेल' और साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड फोर्ड वर्सेस फेरारी को मिला है।