फिल्मफेयर अवार्ड जीतने के बाद भी बुरी तरह ट्रोल हुई अनन्या पांडे, यूजर्स ने किये शर्मनाक कमेंट


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही है और बीती रविवार रात उन्होंने अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 में बेस्ट डेब्यू (फीमेल)  अवार्ड अपने नाम किया। इस अवार्ड के मिलने पर आलिया कितनी खुश है, उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से साफ़ झलकता है।  पहली बार असम में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवार्ड्स में अनन्या पांडे को फिल्म द स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल चुना गया। इस अवार्ड नाईट में अनन्या डायन पैरिएरी के काले टॉप के साथ एक नीयन स्कर्ट पहने नजर आयी। अवार्ड जीतने के बाद अनन्या ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्लैक लेडी ट्रॉफी के साथ पोज़ देते हुए तस्वीरें शेयर की और वो अपनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत और आकर्षक भी लग रही थी। हालांकि सोशल मैदा पर तस्वीरें आती ही वायरल हो गयी पर साथ ही उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। अनन्या पांडे बीते कुछ समय से बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और स्टार किड को आसानी ने मिलने वाली कामयाबी को लेकर निशाने पर रही है। इस मुद्दे पर उन्हें काफी बार ट्रोल किया गया है। हाल ही में एक शो के दौरान अनन्या ने खुद को स्ट्रगलर बताया तो उनके काफी मजाक उड़ाया गया। फिल्म फेयर अवार्ड जीतने पर ट्रोलर्स ने उन्हें एक बार निशाने पर लिया और कमैंट्स में लिखा की ये उनके स्ट्रगल का नतीजा है। हालांकि बहुत से फैंस ने उन्हें इस अवार्ड जीत पर बधाई दी और करियर में इसी तरह शानदार तरीके से आगे बढ़ने के लिए मेसेज दिए।