प्रवेश वर्मा के बयान पर बोले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली वाले मुझे आतंकी मानते हों तो 8 फरवरी को दबाएं कमल का बटन


हाल ही में भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह दिया था। इस बयान को लेकर केजरीवाल ने कहा है कि मुझे बहुत तकलीफ हुई क्योंकि मैंने अपने बच्चों और परिवार के लिए कभी कुछ न कर के खुद को देश को समर्पित किया। आईआईटी के मेरे 80 प्रतिशत बैचमेट विदेश जा चुके हैं और मैंने इनकम टैक्स कमीश्नर की नौकरी छोड़ दी है। उन्होंने आगे कहा कि मैं ये दिल्ली के लोगों पर छोड़ता हूं। अगर वे मुझे आतंकवादी मानते हैं तो 8 फरवरी को कमल का बटन दबाएं और अगर उन्हें लगता है कि मैंने दिल्ली के लिए, देश के लिए, लोगों के लिए काम किया है तो झाड़ू का बटन दबाएं। 


उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी नेताओं द्वारा आतंकी बताए जाने के खिलाफ अब उनकी बेटी हर्षिता उतर आई हैं। दिल्ली चुनाव से पहेल अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहे जाने पर बेटी हर्षिता केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने केजरीवाल सरकार द्वारा नि:शुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा का बचाव किया है और कहा है कि क्या स्वास्थ्य सुविधाओं को मुफ्त करना आतंकवाद है?


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने कहा, 'वे कहते हैं कि राजनीति गंदी है, लेकिन यह एक नया गिरा हुआ स्तर है। अगर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए मुफ्त में बनाया जाता है और अगर बच्चों को शिक्षित बनाया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है? अगर बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार किया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है?'


हर्षिता केजरीवाल ने कहा, 'मेरे पिता हमेशा सामाजिक सेवाओं में रहे हैं। मुझे अभी भी याद है कि वे हमें सुबह 6 बजे जगाते थे- मैं, मेरे भाई, मां, दादा-दादी। वह हमें भगवद् गीता पढ़ाते हैं और 'इंसान से इंसान का हो भाईचारा' गीत गाते हैं और हमें इसके बारे में पढ़ाते हैं। क्या यह आतंकवाद है?' हर्षिता ने आगे कहा , 'उन्हें आरोप लगाने दें...उन्हें 200 सांसद और 11 मुख्यमंत्री लाने दें। केवल हम ही नहीं, बल्कि 2 करोड़ आम लोग भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे उन्हें 11 फरवरी को दिखा देंगे कि वे आरोपों के आधार पर वोट डालते हैं या काम के आधार पर।' बता दें कि दिल्ली चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का परिवार भी आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांग रहा है। बता दें कि बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बाद केंद्रीय मंत्री और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल मासूम चेहरा बना रहे हैं और लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या वे आतंकवादी हैं? जावड़ेकर ने कहा कि आप (केजरीवाल) आतंकवादी हो और इसके लिए बहुत सारे सबूत हैं।