सैफ अली खान बहुत पेशेवर हैं: एलेना फर्नांडीस


सुपरमॉडल से अभिनेत्री बनी एलेना फर्नांडीस ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'कपूर एंड संस' से बॉलीवुड में शुरुआत की और 2019 में आई हाउसफुल 4 और सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। एलेना हाल ही में सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आ चुकी हैं। एलेना सैफ अली खान से बेहद प्रभावित हैं।


एलेना ने कहा, सैफ एक दिग्गज अभिनेता हैं और उनके साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है। वह बेहद पेशेवर हैं और उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना असाधारण है। मुझे इस बात की वाकई में खुशी है कि दर्शकों ने फिल्म को बहुत अच्छे से स्वीकारा। सैफ और बेहतरीन निर्माता जैकी व दीपशिखा के साथ जल्द ही दोबारा काम करने की मेरी इच्छा है।
एलेना पशु और बाल कल्याण में सक्रिय रूप से शामिल है और साथ ही पेटा, डब्लूएफए, यूएस चैरिटी साइटलाइफ के साथ-साथ खुद कि चैरिटी आई एम चेंज के साथ चैरिटी के लिए जागरूकता बढ़ाने में मदद करती है। जवानी जानेमन के अलावा एलेना कपूर एंड संस और बदला जैसी फिल्मों में भी अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाउसफुल 4 में भी काम किया है। फिलहाल वह एक ब्रिटिश परियोजना में काम कर रही हैं।