सनसनीखेज! IB अधिकारी का शव हिंसाग्रस्त चांदबाग में मिला, मोदी की अपील

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण और हिंसा ग्रस्त हैं। पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लगाई हुई है। मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में हिंसा हुई। खबरों के मुताबिक अब तक दिल्ली हिंसा में करीब 17 लोगों की मौत हो चुकी है। पेश है दिल्ली हिंसा मामले से जुड़ा पल-पल का अपडेट- -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्‍वीट कर कहा कि बैठक में दिल्ली की स्थिति पर व्यापक समीक्षा की गई। मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास कर रही है।


-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्‍वीट कर कहा कि बैठक में दिल्ली की स्थिति पर व्यापक समीक्षा की गई। मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास कर रही है।


कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने दिल्ली की हिंसा चिंता व्यक्त की। सोनिया ने कहा यह हिंसा सोची-समझी साजिश है। सोनिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसके नेताओं ने दिल्ली चुनाव के दौरान डर और नफरत का माहौल बनाया।

- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली की जनता से शांति कायम करने की अपील की है।
- दिल्ली के चांदबाग इलाके में एक उपद्रवी ने की दुकान में तोड़फोड़।
- दिल्ली हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इंकार। कहा- हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाई।