सोने-चांदी के बर्तनों में खाना खाएगा ट्रंप परिवार, किए गए हैं शाही इंतजाम


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत के दौरे को लेकर खासे उत्साहित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के रहने, खाने और सुरक्षा के खास शाही इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली विजिट के दौरान ट्रंप के लिए खास सोने, चांदी से तैयार किए बर्तनों में खाना परोसा जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के दिल्ली यात्रा के दौरान उनके निजी इस्तेमाल के लिए जयपुर में खासतौर पर गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड इन 'शाही' टेबलवेयर को बनाया गया है। इन्हें 'ट्रंप कलेक्शन' नाम दिया गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान भी इसी तरह के टेबलवेयर बनाए गए थे। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी भारत दौरे के दौरान इसी में खाना परोसा गया था। ताजमहल परिसर के पास एक बड़ा बिलबोर्ड लगा है जिसमें ट्रंप और उनकी पत्नी की तस्वीर के साथ लिखा है- अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रंप, अमेरिका की प्रथम महिला महामहिम मेलानिया ट्रंप भारत के 135 करोड़ लोगों की तरफ से आपका स्वागत है।

रास्ते में आने वाले प्रसिद्ध माल रोड पर लगे एक होर्डिंग पर लिखा है- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रंप का कृष्ण की भूमि पर आगमन पर हार्दिक स्वागत। इसके साथ ही ट्रंप की एक तस्वीर लगी है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास खड़े हैं। एक दूसरे बिलबोर्ड में दोनों नेता हाथ मिलाते दिखते हैं और इस पर लिखा है- पवित्र नदियों-यमुना और गंगा की भूमि पर स्वागत।

मोटेरा स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम : ट्रंप का सोमवार शाम को आगरा आने का कार्यक्रम है। इससे पहले वे दिन में अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।

अमेरिका में पिछले साल आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तर्ज पर इस कार्यक्रम को ‘नमस्ते ट्रंप’ नाम दिया गया है। ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जारेड कुश्नर और शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी आएंगे।