तीन दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी के दाम में तेजी, जानें आज का रेट


तीन दिन की गिरावट के बाद दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 150 रुपये की तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्यूरिटिज (HDFC Securities) के मुताबिक मांग बढ़ने के कारण गुरुवार 6 फरवरी को 10 ग्राम सोने का रेट 41,019 रहा। इससे पहले बुधवार को 10 ग्राम सोना 40,869 रुपये बिका था। वहीं अगर चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी बुधवार के मुकाबले 140 रुपये तेज 46,881 रुपये पर बिकी।


अगर बात दिल्ली सर्राफा बाजार की करें तो सोना स्टैंडर्ड 25 रुपये चढ़कर 41,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी की तेजी लेकर 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,900 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 30 रुपये लुढ़ककर 47,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा 11 रुपये उतरकर 45,960 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।


दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे


 





































धातुरेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम41,670 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम41,500 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम47,350 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम45,960 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम30,900 रुपये

 


वहीं  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में गुरुवार को सोना 288 रुपये चढ़कर 40498 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं बुधवार को 10 ग्राम सोना 396 रुपया टूटकर 40210 रुपये पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।


 


 






















































धातुशुद्धता5 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

6 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)


रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9994021040498288
Gold9954004940336287
Gold9163683237096264
Gold7503015830374216
Gold5852352323691168
Silver99945510 (रुपये/किलो)46155 (रुपये/किलो)645 (रुपये/किलो)

 


क्या है बुलियन मार्केट


सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।


वैश्विक संकेतों से सोना वायदा नरम


वैश्विक स्तर पर नरमी के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा बाजार में सोना 75 रुपये गिरकर 40,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 75 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 2,313 लॉट के लिए कारोबार हुआ।


इसी तरह जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 48 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 40,290 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 106 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से सोने के भाव में गिरावट आई।


बुधवार को यह था बाजार का हाल


बुधवार 5 फरवरी 2020 को दिल्ली में सोना 396 रुपये गिरा था। सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने का मूल्य 40,871 रहा जबकि मंगलवार को यह 41,267 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 179 रुपये गिरकर 46,881 प्रति किलोग्राम रही। जहां तक सोने के दाम में गिरावट की बात करें तो पिछले 2 दिन में 10 ग्राम सोना 784 रुपये तक सस्ता हो चुका था, गुरुवार को एक बार फिर सोने के दाम में तेजी देखने को मिली।