बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी दमदार एक्टिंग और अपनी हटकर फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। आयुष्मान कई बार सिनेमा जगत के दिग्गजों से तारीफ पा चुके हैं। एक बार फिर आयुष्मान को सिनेमा जगत की एक दिग्गज हस्ती से तारीफ मिली है। हाल ही में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' फिल्म देखी और उन्हें भी ये मूवी बहुत पसंद आई। उन्होंने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की तारीफ की।
लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, 'आयुष्मान खुराना जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन आज देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश प्राप्त हो इसकी कामना करती हूं।'