कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपने पति और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अपने माता-पिता के साथ मोनोपॉली गेम खेलती नजर आ रही हैं। अनुष्का ने इस तस्वीर के साथ जो संदेश लिखा है, वह भी काफी शानदार है। तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘यह उनके लिए जिन्होंने हमारी प्रारंभिक देखभाल की है- फैमिली, जिससे हमने जिंदगी के सफर पर बढ़ना सीखा, कैसे चलना है, कैसे खाना है, कैसे लोगों से मिलना-जुलना है और कैसे दुनिया का सामना करना है...सबकुछ सिखाया। इन सब चीजों से हमारी परवरिश हुई, जिसका हम पर स्थाई असर है। जिस दुनिया में हम रह रहे हैं, यहां बहुत अनिश्चिचतता है और मुझे यकीन है कि आपमें से बहुत लोगों को अपने परिवार से मिलने-जुलने का मौका मिला होगा।’ अनुष्का ने आगे लिखा है, ‘आपकी जिंदगी में जो भी बेशकीमती हैं, उनकी देखभाल के लिए घर पर रहिए और इन मौकों को मुस्कुराहट, हंसी, स्नेह और लगाव के साथ लाभ उठाइए। अपने प्रियजनों के साथ गलतफहमियों को दूर करने में, बॉन्डिंग को और भी मजबूत करने में, जिंदगी और इसके सपनों को लेकर बातचीत करने और बेहतर भविष्य की कमानाओं में बिताएं।’
उन्होंने यह भी कहा है कि यह मोनोपॉली का काफी क्लोज गेम था। कोई बता सकता है कि यह गेम किसने जीता? अनुष्का इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। कुछ दिन पहले अनुष्का ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे विराट के बाल काटते नजर आ रही थीं।