पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी हमेशा अपने बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वे अमूमन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख देते हैं जिससे कि लोग उन्हें ट्रोल कर देते हैं। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भारत को नसीहत देते हुए ट्वीट किया जिसके कारण वह बुरी तरह ट्रोल हो गए।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीयों को कोरोना वायरस लॉकडाउन से ये सबक लेना चाहिए कि राजनीतिक दबाव का समर्थन कभी न करें। मोदी सरकार ने कश्मीर के अनिश्चितकालीन लॉकडाउन के जरिए लोगों को दर्द दिया। भारत यह दर्द महामारी की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से झेल रहा है, क्योंकि भारत का राजनीतिक नेतृत्व फेल हुआ।’
इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के मंत्री को लोगों ने ट्रोल करते हुए कहा कि पहले अपनी अंग्रेजी ठीक कीजिए। फिर भारत की बात करना। दरअसल उनके ट्वीट में कई शब्दों की स्पेलिंग गलत लिखी हुई थी। उन्होंने ट्वीट में India (इंडिया) को Endia, CoronaLockdown (कोरोना लॉकडाउन) को CoronaLockddow (कोरोना लॉकडाउ) और Pandemic (महामारी) को Pendemic (पेनडेमिक) लिखा।