लॉकडाउन में पेंटर बने सैफ अली खान और तैमूर, करीना कपूर ने शेयर की तस्वीरें


लॉकडाउन की वजह से सभी अपने घरों में हैं। लेकिन इस बीच कई लोग अपने अंदर के कलाकार को भी बाहर ला रहे है। कई फिल्मी सितारे भी इस लिस्ट में शामिल है जो अपनी प्रतिभा को लोगों को दिखा रहे है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के पति सैफ अली खान और उनके लाडले तैमूर अली खान का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में करीना कपूर ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें तैमूर अली खान और सैफ अली खान दीवारों पर पेंटिंग करते दिख रहे है। ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं और जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर की ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अगर कोई दीवार है जो आपकी क्रिएटिविटी को रोक नहीं सकती। तो उस पर पेंटिंग करें।' बता दें कि करीना ने बीते दिनों ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। इसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। वहीं, उनके पति सैफ अली खान अभी तक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए हुए हैं।