कांग्रेस ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर सरकार में असमंजस की स्थिति होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि देश के सामने वास्तविक स्थिति रखी जाए ताकि उसी के मुताबिक तैयारियां हो सकें। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में मजदूरों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पहली बार लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि यह लड़ाई 21 दिन में जीत ली जाएगी। फिर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि 16 मई के बाद कोरोना का कोई नया मामला नहीं आएगा।’’ माकन के मुताबिक एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि जून-जुलाई में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यही स्थिति बनी रहेगी और स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि सरकार में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति है।’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर सरकार में बैठे अहम लोग ही इस तरह अलग अलग बात करेंगे तो जनता में विश्वास कैसे पैदा होगा? माकन ने दावा कि कि दिल्ली में कोरोना के मामलों और मौतों को लेकर सरकार देर रात जानकारी दे रही है और बहुत सारी चीजें छिपा रही है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर सरकार में असमंजस की स्थिति