नई दिल्ली। गैर सरकारी संस्था "हमारा देश हमारे जवान संगठन" ने करगिल विजय दिवस के मौके पर देश के वीर सपूतों को नमन किया। इस मौके पर संस्था की ओर से करगिल योद्धा नायक सतवीर सिंह और करगिल योद्धा नायक दीपचंद को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संस्था से जुड़े लोग दिल्ली के गांव मुखमेलपुर जाकर नायक सतवीर सिंह और हिसार के गांव पंचग्राम पावड़ा जाकर नायक दीपचंद को सम्मानित किया।
करगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर संस्था की सचिव भावना शर्मा ने कहा कि करगिल युद्ध में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया वैसे वीर सपूतों को शत-शत नमन। भावना ने कहा कि देशवासी आज इसलिए चैन की सांस ले रहे हैं क्योंकि सीमा पर भारत माता के वीर सपूत अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए दिन-रात मातृभूमि की सुरक्षा में लगे रहते हैं। ऐसे जवानों को हर पल याद किया जाना चाहिए।
भावना शर्मा ने कहा कि 26 जुलाई जिसे हम करगिल विजय के रूप में मनाते हैं इसी दिन पाकिस्तान से चले 60 दिनों के युद्ध में देश वीर जवानों ने जीत का परचम लहराया था। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस दिन करगिल योद्धाओं को प्रति सम्मान जताते हुए उनके नाम का एक दीया जरूर जलाएं और संभव हो तो उनके परिजनों से मिलने की भी कोशिश करें।
इस मौके पर संस्था से जुड़े लोगों के अलावा गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान दोनों नायकों ने 21 साल पहले के गौरव गाथा का भी बखान किया जिसे सुन वहां मौजूद लोग रोमांचित हुए बिना नहीं रह सके।