बुन्देलखण्ड जोन की एक महत्वपूर्ण बैठक
प्रदेश कंाग्रेस कमेटी कार्यालय में आज उ0प्र0 किसान कंागे्रस पूर्वी एवं बुन्देलखण्ड जोन की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री श्याम पाण्डेय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर किसान कार्यकर्ता मौजूद रहेगा, जिस मजबूती से कंाग्रेस अध्यक्ष निरन्तर चाहे वह किसान कर्जमाफी का मामला रहा है, चाहे वह उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलवाने की बात हो या केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व की यू0पी0ए0 सरकार द्वारा बनायी गयी भूमि अधिग्रहण बिल को कमजोर करने के प्रयास के विरूद्ध या कृषि लागत को कम करने जैसे कृषि उपकरणों पर जी0एस0टी0 समाप्त कराने की बात हो आदि विषयों को लेकर निरन्तर उन्होंने संघर्ष किया है और तमाम विषयों पर सफलता भी मिली है। अभी हाल में सम्पन्न हुए राज्यों के चुनाव में जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वहाॅं की महान जनता ने आदरणीय राहुल गांधी जी की इसी ईमानदारीपूर्ण संघर्ष को स्वीकार करते हुए कंाग्रेस के प्रति भरोशा व्यक्त किया है और हमारी सरकारे बनी हैं। हमारे उन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी आभार है जिन्होंने कुछ घंटों के अन्दर न सिर्फ किसानों का कर्ज माफ किया बल्कि छत्तीसगढ़ में देश में सबसे ज्यादा रू. 2500/ प्रतिकुन्तल कीमत पर धान खरीदने का फैसला किया वहीं मध्य प्रदेश में रू. 200/- मक्का और रू. 500/- सोयाबीन पर घोषित एम0एस0पी0 पर अलग से बोनस देने का भी फैसला किया है।  कंाग्रेस प्रवक्ता ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि इस बैठक में गन्ना मिलों के द्वारा किसानों को गन्ने का भुगतान न किये जाने पर घोर अंसतोष व्यक्त किया साथ ही गन्ने की पर्ची की अनियमित्ताओं के बारे में भी गम्भीर रूप से चर्चा हुई और अपनी इकाइयों को यह निर्देश दिया गया कि इस तरह की समस्याओं का गन्ना किसानों के पास जाकर समाधान करने का प्रयास किया जाये। आज किसान कंाग्रेस की बैठक में उत्तर प्रदेश में हमारी सरकारों द्वारा किये जाने वाले जनकल्याणकारी कार्यो के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया गया है और यह तय हुआ कि हम गांव-गांव जाकर किसानों के हित में कंाग्रेस सरकारों द्वारा किये जा रहे कार्यो को बतायेंगे और किसानों की समृद्धि के लिए जो हमारी योजनाएं हैं उस पर ग्राम पंचायतों में चैपाल लगाकर किसानों को जागरूक करेंगे। वक्ताओं ने राष्ट्रीय किसान कंाग्रेस के अध्यक्ष श्री नाना पटोले जी के प्रति भी आभार व्यक्त किया कि वह किस तरह पूरे देश में घूम-घूम करके किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं और आदरणीय राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए दृढ़संकल्पित होकर संघर्ष कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में श्री श्याम पाण्डेय के अतिरिक्त उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाॅं0 आर0पी0 त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। इनके अतिरिक्त मध्य जोन के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैधरी, राम सुधार मिश्रा, प्रीतम सिंह लोधी, अखिलेश शुक्ला, संजय चैबे, संगीता चैहान, रविशंकर यादव, राजेश पटेल, नागेन्द्र पाठक, प्रीतम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।