एसीईओ से मिला ग्राम विकास संगठन का प्रतिनिधि मंडल
नोएडा। सेक्टर-45 में ग्राम विकास संगठन के बैनर तले चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के सत्रहवें दिन मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के बुलावे पर ग्राम विकास संगठन का 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर के मिश्रा से मिला। किसानों और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे तक वार्ता चली। जिसमें किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे सुरेन्द्र प्रधान ने एसीईओ के सामने आबादी जहां है, जैसी है के आधार पर छोड़ने। 1997 से आज तक 10 प्रतिशत भूखण्ड एवं 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा सभी किसानों को देने। 5 प्रतिशत भूखण्डों पर नौएडा के सभी किसानों को वाणिज्य गतिविधि करने की आवंटन दर पर अनुमति। 1976 से 1997 तक के बचे हुए किसानों को किसान कोटे के तहत सस्ती दर पर शीघ्र भूखण्ड का आवंटन। पुश्तैनी व गैर पुश्तैनी का भेदभाव समाप्त करने। गांवों की पुरानी आबादी की रजिस्ट्री पर रोक को हटाने। भूमिहीन मजदूरों को 60 वर्गमीटर के प्लाॅट दिये जाने। गांव व काॅलोनियों का विकास सैक्टर की तर्ज पर करनेे। का मुददा उठाया। लगभग सभी बिंदुओं पर बात बन गई मगर 10 प्रतिशत भूखण्ड पर बात अटक गई। नोएडा प्राधिकरण एसीईओ आर के मिश्रा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के किसानों की 10 प्रतिशत भूखण्ड संबंधित फाईल मंत्रीजी के पास गई हुई है। यदि ग्रेटर नोएडा वालों की फाइल पास होती है तो वही लाभ नोएडा के किसानों को भी मिलेगा। किसानों ने सभी मांगों पर लिखित में कार्यवाही करने की मांग की जिसपर एसीईओ ने 2 दिन का समय मांगा है। हालांकि जब तक 10 प्रतिशत भूखण्ड पर बात नहीं बन जाती किसानों का धरना जारी रहेगा और वे एक्सप्रेस वे का घेराव करेंगें। किसानों के प्रतिनिधि मंडल में राजवीर प्रधान, सुरेन्द्र प्रधान, सतीश चैहान, धरमपाल, सरदा राम, सुरेश चन्द, सोहन, श्रीकांत, लीले प्रधान, दलवीर यादव, विपिन तंवर, लाला राम, संदीप चैहान आदि शामिल रहे।