भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के पाकिस्तान के क्षेत्र में अंदर जाकर आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान लगातार LOC पर संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है। पाक की तरफ से पुंछ, राजौरी और काराकच में संघर्ष विराम उल्लंघन किया जा रहा है जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच भारत के इस कार्यवाई पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि भारत ने संघर्ष विराम उल्लंघन किया है और हम पलटवार करने की ताकत रखते है। फिलहाल भारत ने तनाव के माहौल को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सहित सीमापर्ती प्रदेशों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। कश्मीर में मंगलवार को तनाव व्याप्त हो गया। पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में भारतीय वायुसेना द्वारा आज तड़के किए गए हमले को लेकर श्रीनगर और घाटी के अन्य बड़े शहरों के निवासियों को छोटे छोटे समूहों में बातचीत करते हुये देखा गया।
लगातार कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन