वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के 200 से 300 आतंकियों का किया खात्मा

जम्मू। भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने वीडियो साझा किया है। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान के जरिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के बंकरों पर बम गिराया। इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक एक कैंप में करीब 50-60 आतंकी मौजूद थे और वायुसेना ने तो पूरा बालाकोट और चकोटी में स्थित जैश को ही तबाह कर दिया है। बीते दिन कश्मीर से मुजफ्फराबाद को जाने वाली बस सेवा को बहाल कर दिया गया था, जिसके बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच में मौजूद तनाव थोड़ा कम हुआ हो, लेकिन भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करके पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत का बदला ले लिया है।