चीन में 2020 से चलेगी ड्राइवरलैस मैग्‍लेव ट्रेन, जानिए कितनी होगी स्‍पीड

बीजिंग अब चीन भी 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलने वाली ड्राइवरलेस चुंबकीय-उत्तोलन गाड़ियों को बाजार में उतारने की तैयारी में जुट गया हैं । अगले साल की शुरुआत में ही चीन ने इसे ट्रैक पर लाने की योजना शुरू कर दी हैा सोमवार को इसके प्रमुख डेवलपर ने बताया कि मैग्लेव ट्रेनें छह सौ किमी प्रति घंटे की गति की रफ्तार से दौडने में सक्षम हैं।


कंपनी के चेयरमैन झोउ किन्हे ने बताया कि नई टेक्‍नोलोजी के इस्तेमाल से कम समय में यात्री अपने गंतव्‍य पर पहुंच जाएंगे। नवीनतम मैग्लेव ट्रेनें सुरक्षित और विश्वसनीय हैं। झोउ ने कहा कि नई ट्रेनें शहर में 50 से 200 किलोमीटर की दूरी के बीच चलने के लि‍ए उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि 00 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली दुनिया की पहली मैग्लेव ट्रेनें होंगी।


वर्तमान में चीन के पास दुनिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है, जो देश के 22 हजार किलोमीटर के भीतर विभिन्न प्रमुख शहरों को जोड़ता है। चीन ने पहले ही लगभग 29 हजार किलोमीटर हाई स्पीड ट्रेनों का नेटवर्क बनाया है , जो लगभग 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।