चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा, बार-बार बदली गई तारीखें: अशोक गहलोत


जयपुर. सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडियो से बातचीत करते हुए पीएम मोदी औऱ केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ एक्टर हैं। इसके साथ उन्होंने ये भी किया कि चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों को लेकर दबाव में काम किया। कई बार तारीखें बदली गईं।



अशोक गहलोत ने कहा कि कि पूरे देश में अच्छा माहौल है। मीडिया के जो सर्वे दिखाए जा रहे हैं। वो गलत साबित होंगे। देश का मिजाज बदल चुका है। मोदी जी ने 2013-14 में जो भाषण दिए थे तो पता चल जाएगा कि वो कितने बड़े एक्टर हैं। देश की उपलब्धिया नहीं बता रहे हैं। उसका क्या हुआ है। राहुल गांधी जो बाते करते हैं उनका जवाब नहीं आ रहा है।


मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं। चुनाव आयोग भी दबाव में काम कर रहा है। कभी 4 मार्च को, कभी 8 मार्च को, कभी 9 मार्च को, कभी 10 मार्च की बात होती रही। जब तक मोदी जी के पूरे देश के अंदर शिलान्यास, उद्घाटन पूरे नहीं हुए, तब-तक तारीखें बदलती गईं।