देशभर से 300 से ज्‍यादा IT ऑफिसर छापा मारने आ रहे बेंगलुरु: कुमारस्वामी

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में आयकर छापे डालने के लिए देश के विभिन्न इलाकों से सीआरपीएफ को यहां लाया गया है। उन्होंने मांड्या में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके पास विशिष्ट सूचना है कि देश के विभिन्न इलाकों से 200 से 300 सीआरपीएफ जवानों को लाया गया है। उन्हें यहां आयकर छापे डालने के लिए बुलवाया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि ये छापे बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे से डाले जायेंगे।