नोएडा। गौतम बुद्ध नगर संसदीय सीट पर बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन अब दो निर्दलीय सहित कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में मौजूद हैं। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 21 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे थे लेकिन चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर निर्वाचन अधिकारी ने आम आदमी पार्टी की श्वेता शर्मा सहित आठ उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिये। इस सीट पर चुनाव पहले चरण में 11 अप्रैल को होगा जिसमें भाजपा के सांसद महेश शर्मा, कांग्रेस के अरविंद कुमार सिंह और बसपा के सतवीर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा, बसपा के उम्मीदवार को समर्थन दे रही है।
गौतम बुद्ध संसदीय क्षेत्र से 13 उम्मीदवार आजमा रहे हैं अपनी किस्मत