मतदाताओं में जागरूकता के लिए किया जायेगा ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन

राजस्थान में निर्वाचन विभाग आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के प्रति और अधिक जागरूकता लाने के लिए पांच मार्च से व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगा। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ। जोगाराम ने बताया कि इसके तहत सभी वर्गों के समक्ष ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन कर मॉक पोल कराया जाएगा।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार पांच मार्च को मेडिकल फील्ड से जुड़ कर्मचारी-अधिकारी, छह मार्च को तकनीकी, सात मार्च को व्यापारी, आठ मार्च को महिला, नौ मार्च को किसान, ज्ञारह मार्च को अध्यापक, 12 मार्च को युवा वर्ग, 13 मार्च को सरकारी कर्मचारी, 14 मार्च को वरिष्ठ नागरिक और पेंशनर्स, 15 को दिव्यांग, 16 को श्रमजीवी और 18 मार्च को अधिवक्ताओं के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।


डॉ. जोगाराम ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित लक्षित वर्ग को ईवीएम-वीवीपैट जागरुकता केंद्रों पर आमंत्रित कर, उन्हें ईवीएम-वीवीपैट की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया जाए और ईवीएम-वीवीपैट की मौके पर मतदान का अभ्यास कराई जाए।


उन्होंने कहा कि इसके लिए एक दिन पूर्व संबंधित लक्षित वर्ग के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा तादात में मतदाताओं को जागरुक किया जा सके। उन्होंने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट जागरुकता केंद्रों को मतदाताओं के लिए और अधिक कारगर बनाने के लिए जिले में अन्य वर्गों को पहचान कर इस मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल किया जाए। इस कार्यक्रम को आगामी दिनों में भी निरंतर रखा जाए।