नॉएडा के अफसरों से मिल नोवरा प्रतिनिधिमंडल ने जताया आभार
नॉएडा - नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) संस्था का एक उच्च प्रतिनिधिमंडल आज नॉएडा के अफसरों से मिला और नोवरा द्वारा मांग किये हुए ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यों को जल्द शुरू करने पर अफसरों को धन्यवाद पत्र दिया , नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने जानकारी दी के वह और उनकी संस्था लगातार प्राधिकरण को ग्रामीण समस्याएं पहुँचाती रही है , कई बार संस्था ने प्राधिकरण की आलोचना भी की , किन्तु कई ऐसे कार्य प्राधिकरण ने हाल ही में शुरू किये हैं जिन्हे नोवरा  द्वारा उठाया गया और नॉएडा द्वारा स्वीकृत कर जल्द से जल्द शुरू किआ ,  इसमें छलेरा में बनने वाले नए रोड , जो की डेढ़ साल से रुके हुए थे , रोहिल्लापुर में प्राथमिक विद्यालय एवं सामुदायिक केंद्र का नीचे पड़ने के कारण उत्पन्न समस्याएं , जिनके लिए अब पूरे अहाते को उठाया जा रहा है , गांव के समीप पार्क बनाने की मांग का पूरा किआ जाना , नंगली वाजिदपुर के पांच प्रतिशत प्लाट को साफ करवान एवं गेझा से भंगेल के रास्ते को ठीक करवाने के लिए ठेका दिए जाने सम्बन्धी कार्य हुए।  

 

नोवरा ने ओएसडी श्री आर के सिंह को नोवरा द्वारा उठाई गई समस्याओं का संज्ञान लेने के लिए  , जीएम श्री राजीव त्यागी जी को छलेरा की समस्याओं , एवं  विशेष रूप से शहर में चार लाख पेड़ लगवाने और ऐतिहासिक रूप से पर्यावरण के लिए कार्य करने , 132 सेक्टर में पार्क बनवाने आदि  के लिए , जीएम श्री के के अग्गरवाल जी को रोहिल्लापुर आदि की समस्याओं के निस्तारण के लिए  धन्यवाद पत्र लिखा ,इस दौरान नोवरा के उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं महासचिव श्री पुनीत राणा उपस्थ्ति रहे एवं अफसरों को धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किआ।  इस दौरान संस्था ने यह भी कहा के अभी कार्य प्रारम्भ ज़रूर हुए हैं , किन्तु अभी एक बहुत लम्बा रास्ता तय होना है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अफसरों को कमर कस लगना होगा ताकि नॉएडा सबसे बेहतर शहर बन सके।