सहायक लोको पायलट द्वितीय परीक्षा का परिणाम 6 अप्रैल से पहले होगा जारी

अजमेर. रेलवे में सहायक लोको पायलट एवं टेक्नीशियन पदों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम 6 अप्रैल से पहले जारी किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड सहायक लोको पायलट पदों के लिए 16 अप्रैल को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित करेगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के 64 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट द्वितीय चरण 21 से 23 जनवरी और 8 फरवरी 2019 को आयोजित किया गया था।


इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18 से 20 फरवरी 2019 तक इस परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और उत्तर कुंजी जारी कर आपत्तियां मांगी थी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों द्वारा दी गई आपत्तियों का मूल्यांकन कर लिया है।


वहीं, अंतिम उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी पेपर के पार्ट ए व बी दोनों की फाइनल आंसर की वेबसाइट पर देख सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों की अंतिम सूची 6 अप्रैल या इससे पहले जारी कर दी जाएगी।


यह टेस्ट सहायक पायलट पदों के लिए होगा और संभावना यही है कि कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट 16 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। द्वितीय चरण की परीक्षा में आरआरबी अजमेर के तहत 103000 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे।