सोनिया धवन ने की पेटीएम में वापसी, फिरौती के मामले में काटी थी 5 महीनों की जेल

नई दिल्ली । सॉफ्टबैंक फंडेड कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा से फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने इस हफ्ते की शुरुआत में फिर से पेटीएम ज्वाइन कर लिया है। पेटीएम के एक वरिष्ठ कर्मी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सोनिया धवन अपने पति रूपक जैन के साथ करीब पांच महीने जेल में बिता चुकी है। वह इस सप्ताह के शुरू में कंपनी से जुड़ी हैं। कंपनी के पूर्व वीपी कम्युनिकेशंस एंड पब्लिक रिलेशंस को इस महीने के शुरू में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी। यह खबर भ्रम फैलाने वाली  भी बताई जा रही है। कंपनी के प्रवक्ता का आधिकारिक बयान आया है कि कोई भी आरोपित कंपनी में तब तक ज्वाइन नहीं कर सकता है, जब तक कोर्ट में उसके खिलाफ मामला चल रहा हो।


धवन मंगलवार को पांच घंटे से अधिक समय तक कार्यालय में रहीं। उन्हें आखिरी बार नोएडा सेक्टर-पांच में शाम पौने सात बजे पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट सुधांशु गुप्ता के साथ कार्यालय से बाहर निकलते देखा गया। गुप्ता ने ही कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ धवन को फिर से मिलाया था। धवन कुछ समय तक अपने पुराने ऑफिस केबिन में भी रहीं, जो दूसरे तल पर गुप्ता के केबिन के बगल में है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धवन ने कंपनी में पुरानी जिम्मेदारियों के साथ ही काम करने में रुचि दिखाई थी। विजय शेखर शर्मा धवन से मिल चुके हैं। वह उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई में धवन और अन्य आरोपी के विरुद्ध मुकदमा वापस लेने पर विचार कर सकते हैं। धवन आठ साल तक पेटीएम के साथ काम कर चुकी हैं। उन्हें 22 अक्टूबर 2018 को गिफ्तार किया गया था। पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजय शेखर शर्मा ने उनके, उनके पति रूपक जैन और रोहित चोमवाल सहित पेटीएम के अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया था और उन पर निजी आंकड़ा चोरी करने और शर्मा से 10 करोड़ रुपये फिरौती वसूले की कोशिश करने का आरोप लगाया था।