यूपी से लेकर आए 10 किलो अफीम, मोहाली में पुलिस स्टेशन सामने नाके पर पकड़े गए

मोहाली. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोहाली पुलिस की ओर से ड्रग तस्करों के खिलाफ दिखाई जा रही सख्ती के तहत फेज-8 थाना पुलिस ने 10 किलो अफीम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 


आरोपियों से उनकी स्कार्पियों गाड़ी भी कब्जे में ले ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतिंदरजीत सिंह निवासी गांव खंट जिला फतेहगढ़ साहिब, गुरमीत सिंह निवासी चुन्नी खुर्द जिला फतेहगढ़ साहिब, अमरिंदर कुमार उर्फ छोटू निवासी गांव मोनू मंडल जिला सीतामढ़ी बिहार व किरपाल सिंह निवासी मानखेड़ी जिला रुपनगर के रुप में हुई है।


सभी आरोपियों के खिलाफ फेज-8 थाना पुलिस ने एनडीपीएस का मामला दर्ज कर सभी को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया। 


एसएसपी भुल्लर ने बताया कि फेज-8 थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काफी मात्रा में अफीम की तस्करी की जा रही है जोकि चुनाव के दौरान पंजाब में इस्तेमाल होनी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव लंबियां के पास टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर ली।


नाकेबंदी दौरान पुलिस ने स्कार्पियों गाड़ी को रोका, जिसमें उक्त चारों युवक सवार थे। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को गाड़ी के डैश बोर्ड में पड़े लिफाफे से अफीम बरामद हुई। जब उसे तोला गया तो अफीम 10 किलो निकली।