बच्चों के पेट में कीड़े होना खतरनाक: डाॅ. सुप्रिया 

मुरादपुर | बच्चों के पेट में कई प्रकार के कीड़े हो सकते हैं जैसे कि टेप वार्म, फकूलस, पिन वार्म, हुक वार्म, राउंड वार्म, एसकैरिसस, पेट में कीड़े होने पर बच्चों में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जैसे कि पोटी में कीड़े होना, पेट में दर्द, शरीर थकावट रहना, पेट खराब रहना, पेट फूलना, शरीर का विकास कम होना, दस्त लगना जैसे लक्षण होने पर डाक्टरी जांच तुरंत करवानी चाहिए। यह जानकारी बच्चों के स्पेशलिस्ट डाक्टर सुप्रिया रंधावा ने तरनतारन में एक बैठक मौके दी। उन्होंने बताया कि कीड़े एक तरह के पेस्टीसाइट होते हैं जो कि बच्चों की आंतों में रह कर उनमें से ताकत व खुराक खाते हैं व आंतों से खून चूसने हैं जो गंभीर इन्फेक्शन का कारण बनते हैं। इस लिए उक्त लक्षण होने पर बच्चों को तुरंत माहिर डाक्टर के पास चैकअप लिए लेजाना चाहिए।